Showing posts with label poetry. Show all posts
Showing posts with label poetry. Show all posts

Saturday, January 13, 2018

Mothers love

आज सुबह जब नींद खुली
स्मृति पट पर एक प्यारी सी छवि
दिखी मानो हो कल की बात
निश्छल सुधरी दूध की धुली

प्यारा सा एक नन्हा आदू
आ सिमटा आंचल में मेरे
जाना यह मैंने पहली बार
कैसा होता मातृत्व का भार

हम सब के जीवन में आदु
कई रंग बिखेरे हैं तुमने
स्वच्छ, निर्मल,हंसमुख हरदम
ऐसे ही हो तुम सबको याद

आपने जन्म के तेरह साल
कब पार कर लिए चुटकी में
ऐसा लगता है कल ही तो
चले थे तुम पहली चाल

आशीष बड़ों का सदा रहे
जिस पथ पर भी तुम चलो निकल
अधरों पर सदा बनी रहे
मुस्कुराहट कभी ना हो विकल।

Written by Kali on Adu's 13th birthday.